पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गौरीशंकर वर्मा के पक्ष में वोट देने की जनता से की अपील

उरई (जालौन) शहर के राठ रोड (कुईया रोड) स्थित लोधी धर्मशाला में शुक्रवार 11 फ़रवरी को मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उरई-जालौन विधानसभा सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वह काम किये है जो एक तपस्वी कर सकता है। उत्तर प्रदेश में गेरुआ वस्त्रधारी योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने जिन्होंने जनहित में काम करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भानू प्रताप वर्मा जब केन्द्रीय राज्यमंत्री पहली बार बने तो मुझे बहुत खुशी हुई। जिनके अंदर ईमानदारी का भाव झलकता है। उन्होंने कहा कि जो लोग धन कमाने के लिए राजनीति में आते है ऐसे लोगों जीवन नर्क हो जाता है राजनीति में जनता की सेवा भाव के लिए आना चाहिए। उन्होंने कहा कि गलतियां सांसद और विधायकों से होती है उन्हें सुधार का मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा सपा की सरकार में गुण्डई और अराजकता का माहौल पैदा होता है सपा की सरकार में बेटियां लुटेगी अपराधियों का शासन होगा इसलिए भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने का आवाहन भी कर गयी। उन्होंने कहा कि रामलाल का मंदिर बने जिसके लिए हम सब कुछ कर सकते है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान में भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील की। केन्द्रीय राज्य मंत्री भानू प्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री दीदी उमा भारती ने बुंदेलखंड का विकास करने में कोई कोताही नहीं बरती है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों को आने वाले समय लाभ देने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा के पक्ष में मतदान कर विजयश्री दिलाने का काम करें जिससे पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार काबिज हो सके। इससे पहले भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी उमा भारती का मुझे हर समय सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में जनपद के कौने-कौने में विकास पहुंचाने का काम किया है चाहे सड़क, पानी, बिजली सहित जनता की हर समस्याओं को भरपूर हल करने का काम किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. भगवान दास राजपूत ने की। जबकि संचालन मनोज राजपूत किया। भारत सरकार के राज्यमंत्री भानू प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, किशोरी बापू, राघवेंद्र सिंह कहटा, रामू गुप्ता विधायक प्रतिनिधि, भाजपा नेता हरेन्द्र विक्रम सिंह, डा. भगवान सिंह राजपूत, मनोज राजपूत, राजू टिमरो, जगदीश तिवारी, शिवकुमार राजपूत, मुन्ना राजपूत, नपा अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ऊषा गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।