कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जिन व्यक्तियों का टीकाकरण हो गया है वह आम जनमानस में यह बात बताये कि टीकाकरण सुरक्षित एवं संक्रमण से बचाव हेतु प्रभावी हैं इससे जन जागरूकता आयेगी और अधिक संख्या में लोग टीकाकरण हेतु आगे आयेगे। उन्होने यह भी कहा कि एएनएम और आशा बहुएं घर-घर जाकर परिवारों को जागरूक करे, दवाओं का वितरण करे तथा वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करे एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो का वैक्सीनेशन कराये।
जिलाधिकारी ने कोंच तथा कालपी के उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सैम्पलिंग की गति धीमी हो रही है इसमे तेजी लाये तथा मेडिकल टीम घर-घर भेज कर सैम्पलिंग करायी जाये तथा की गयी सैम्पलिंग की जांच रिपोर्ट जल्द मंगाकर पाजिटिव मरीजों को चिन्हित करे यदि अस्पताल भेजने की आवश्यकता हो तो मरीज को अस्पताल भिजवायें अन्यथा होम आइसोलेशन की व्यवस्था कर दें। गांवों में बने महिला समूह की महिलायें भी इसमें भूमिका निभा सकती है उनका सहयोग लिया जाये तथा उनका एवं उनके परिवार का भी वैक्सीनेशन किया जाये। रामपुरा में विशेष सतर्कता बरती जाये संक्रमण फैलने से रोकने हेतु वहां हर संभव प्रयास किये जाये। मेडिकल टीम ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर उन्हे व उनके परिवार को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करे ताकि लोग उनसे प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन में भाग ले सके। कोरोना से संक्रमित जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में है उनके लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिये यदि उनके प्रयोग हेतु अलग शौचालय की व्यवस्था नही है तो यह सुनिश्चित किया जाये कि उनके प्रयोग हेतु अलग से शौचालय की व्यवस्था हो जाये। राजकीय मेडिकल कालेज में 05 मरीज भर्ती हुये है, 10 मरीजों की छुट्टी कर दी गयी, कुल 90 मरीज भर्ती हैं। 83 मरीज होम आइसोलेशन में है तथा 48 मरीज होम आइसोलेशन से बाहर आ गये है, आईसीयू में 30 मरीज हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्यप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।