कालपी में विनोद की जीत का जश्न कोंच में मनाया, गोले दागे और मिठाई बांटी

कोंच (पीडी रिछारिया) कालपी विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी की जीत पर कोंच में उनके समर्थकों व पार्टी के लोगों ने जश्न मनाया। उन्होंने मिष्ठान्न बांटा और गोले दागे। कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रधव मिश्रा एडवोकेट ने कहा कि विनोद चतुर्वेदी हमेशा ही जनता के हर काम के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहते हैं। उनकी जीत निश्चित तौर पर कालपी के लिए वरदान साबित होगी और वहां चहुंमुखी विकास होगा। विनोद चतुर्वेदी ने हमेशा ही सभी का सम्मान किया है और युवाओं को बढ़ाने का काम किया है। कालपी विधानसभा से विनोद चतुर्वेदी की जीत जनपद जालौन के समाजवादी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
कालपी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी की जीत पर कोंच के युवा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मारकंडेयश्वर से चंदकुआं तक मिष्ठान्न वितरित किया और विनोद चतुर्वेदी जिंदाबाद के नारे लगाए, गुलाल लगाकर लोगों को बधाई भी दी। इस दौरान प्रधव मिश्रा, उज्जवल तिवारी, पुनीत तिवारी, मोनू उपाध्याय, महावीर उपाध्याय, विजय गोस्वामी, नीरज झा, संचित व्यास, सागर गहोई, महफूज खां, अंशू शर्मा, आशीष शुक्ला, राजा नगाइच, शिवम चतुर्वेदी, वैभव शुक्ला, शिवम शुक्ला, मुकेश सोनी, मोलू मयंक, प्रदीप राठौर, मोंटू गुप्ता, विजय अग्रवाल, आकाश दुवे, अभय उपाध्याय, अभय पांडे, रजत उपाध्याय, राम तिवारी, पवन तिवारी, सुयश पाठक, सज्जन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।