जिला महिला अस्पताल में दलालों का बोलबाला

– चिकित्सालय में छोटी अल्ट्रासाउंड मशीन बता कर तीमारदारों को दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता
उरई। नगर में स्थित महिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की मेहरबानी से दलालों ने अपना कब्जा जमा लिया है। जो अधिकारियों से मिलकर एक जंजीर की कड़ी गीत है काम कर तीमारदारों की जेबों पर खुले आम डाका डालने में लगी हुए है।
बता दें कि विगत 14 जुलाई बुधवार को नगमा नाम की एक 22 वर्षीय महिला को डिलीवरी के लिए महिला जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका चेक अप करने के बाद उससे जांचें कराने की बात कहीं गई। इस सम्बंध में पीड़िता ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए खड़ी हुई थी। तभी वहां कल्पना नाम की एक महिला ने अपने आप को अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए 2 सौ रुपए देने पर तत्काल अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही। जिस पर वह तैयार हो गई और उसे दौ सौ रुपए थमा दिए।
पिता ने बताया कि 2 सौ रुपए लेने के बाद वह उसे डॉक्टर संध्या गुप्ता के पास ले गई। जहां पर डॉक्टर व उक्त महिला में गुफ्तगू होने के बाद 7 हजार रुपए देकर ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी कराने की बात कही गई। जिस पर दिशा के परिजनों ने पैसे देने से मना किया तो गुस्से में आई डॉक्टर साहिबा ने सरकारी पर्चे के एक कोने पर लिखा अपने सहयोगी महिला का नाम पाने का प्रयास किया। जिसका विरोध करने पर डॉक्टर साहिबा ने आपा खोकर उसे झांसी में अच्छा इलाज कराने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया। मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा घटना की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है तो उन्होंने जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।