देवकली मोड़ पर बाइक की टक्कर से अधेड़ घायल

कालपी। शुक्रवार 16 जुलाई की देर रात देवकली मोड़ पर मोटर साइकिल तथा साइकिल की भिड़ंत हो गई। जिससे साइकिल सवार अधेड़ गम्भीर रूप घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुढ़ा पुरवा के निवासी बाबू अपनी साइकिल पर खाद की बोरी लेकर जा रहा था तभी देवकली निवासी लल्लू निषाद कालपी से आ रहे थे देवकली चौराहे पर मोटर साइकिल की रोशनी की चकाचौंध में बाबू की साइकिल से भिड़ंत हो गई।
बाबू ने घटना की सूचना फोन से पूर्व सांसद फूलन देवी की बहन रुकमणी देवी को दी। उन्होंने सपा के जिला सचिव विधानसभा व्यवस्थापक समर सिंह चौहान (गुड्डू महेवा) पूर्व ब्लाक प्रमुख से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि मोहल्ला हरीगंज सभासद श्याम यादव के कार्यालय पहुंच कर सूचित करे।
सभासद श्याम यादव ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी मे भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल को छुट्टी दे दी गई।