उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

संपूर्ण समाधान दिवस में देर से आने पर एसएचओ नदीगांव को नोटिस

कोंच कोविड के चलते लंबे समय तक स्थगित रहे संपूर्ण समाधान दिवस शासन के निर्देश पर मंगलवार की जगह अब शनिवार के दिन शुरू किए गए हैं। फिर से प्रारंभ होने बाले इन आयोजनों का पर्याप्त प्रचार प्रसार नहीं हो पाने के कारण फरियादियों की संख्या कम रही। कोंच में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में देर से आने पर एसएचओ नदीगांव को नोटिस थमाई गई जबकि दो फरियादियों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

महीने के तीसरे शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम अंकुर कौशिक की अध्यक्षता, सीओ राहुल पांडे, प्रभारी ईओ नगरपालिका/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा की मौजूदगी में निपटे संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 26 समस्याएं पटल पर आईपीएल जिनमें दो राजस्व और एक बिजली से संबंधित समस्या का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम ने अधिकारियों को ताकीद की कि पांच दिन में इन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से समाधान करके तहसील को लौटाएं। समाधान अगर संतोषजनक नहीं हुआ तो उसे दोबारा से लौटा दिया जाएगा। क्या निस्तारण हुआ यह भी स्पष्ट तौर पर अंकित करें और फरियादी को भी इस बारे में सूचना दें।

मोहल्ला जयप्रकाश नगर का रहने वाला सब्जी फर्रोश अकबर अपनी दुकान के लाइसेंस के नवीनीकरण की फरियाद लेकर आया था, उसके प्रार्थना पत्र में अप्रिय घटना होने का जिक्र किया गया था सो उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी गई। एक व्यक्ति राघवेंद्र निवासी बदऊंआ अपने ताऊ विजय सिंह के नाम से प्रार्थना पत्र लेकर आया था, उसके खिलाफ भी शांतिभंग की कार्रवाई की गई। इंस्पेक्टर नदीगांव आरके सिंह को लेट आने पर कारण बताओ नोटिस थमाई गई।

इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी, बीईओ कोंच शैलजा व्यास, बीईओ नदीगांव विजय बहादुर सचान, एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, सीडीपीओ वंदना वर्मा, एडीओ पंचायत नरेश दुबे, कोतवाली से एसएसआई राजेश सिंह, कैलिया एसएचओ अनिल कुमार, एट थाने से एसआई कमल नारायण सिंह, जेई विनियमित क्षेत्र रामवीर सिंह, नदीगांव नगर पंचायत से शिवकुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button