नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

जालौन। जिला पंचायत क्षेत्र शहजादपुरा से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को जाना। जिसके पश्चात ग्रामीणों ने उन्हें कई समस्याओं से अवगत कराया। जिनमे से सबसे बड़ी समस्या सड़क, बिजली की समस्या, गाँव की साफ सफाई एवं पेयजल की सामने आयी। जिसे उन्होंने बिंदुवार तरीके से सुना और ग्रामीणों की समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया।
साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद विभिन्न समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और जहां संपर्क मार्ग नहीं बने हैं उन्हें भी बनवाया जाये जिससे ग्रामीणों को आने जाने में कोई समस्या न हो। चूंकि बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ संपर्क मार्ग कच्चे या अधूरे हैं जिससे वहां पर कीचड़ हो जाता है और आने जाने में असुविधा होती है
साथ ही कुछ ग्रामों में पेयजल की समस्या भी देखने को मिली जहाँ हैण्डपम्प तो हैं लेकिन खराब है उनकी रिबोरिंग नहीं हुई। या फिर गांवों में एक या दो ही हैण्डपम्प है लेकिन उससे पीने के लिए पानी नहीं मिल पाता। अतः इन समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक किया जाये। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसी प्रकार की कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान विश्वजीत गुर्जर, जीतू नायक, गोपाल सिहारी, संजू याज्ञिक, पुनीत मुद्गल, इतेश कुमार, रामबाबू कठेरिया, सुनील कुमार, देवेंद्र, श्याम सुंदर, राजबहादुर, संदीप गोस्वामी, प्रदीप कुमार आदि साथीगण मौजूद रहे।