थाना कैलिया व नदीगांव में शांति समिति की बैठकें हुई सम्पन्न

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। आगामी 21 जुलाई को इस्लाम धर्म के प्रमुख पर्व बकरीद व हिंदुओं के पुनीत श्रावण मास को लेकर शनिवार को थाना कैलिया में थानाध्यक्ष अनिल कुमार व थाना नदीगांव में थानाध्यक्ष आरके सिंह की अध्यक्षता में शांति सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठकों में हिंदू व मुस्लिम धर्म के क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों, ग्राम प्रधानों ने दोनों पर्वों के मद्देनजर अपनी समस्याएं रखीं। थानाध्यक्षों ने उक्त समस्याओं का यथोचित निराकरण कराए जाने की बात कहते हुए क्षेत्रवासियों से शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर आपसी सौहार्द के बीच दोनों पर्व मनाने की अपील की। पुलिस अधिकारियों कहा कि पर्व में खलल डालने बाले अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निबटा जाएगा।
बैठक में दारोगा दिनेश गिरि, सुरेन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, नगर पंचायत से शिवकुमार पांडे, सभासद पवन झा, अनूप शर्मा, शिवशंकर, मोहम्मद जीशान, फरीद कादरी, पप्पन खां, कल्लू साईं, सलामत खां आदि उपस्थित रहे।