एडीएम प्रमिल कुमार के स्थानांतरण पर नगर पालिका में विदाई एवं अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन

उरई। विगत दिन पूर्व राज्य सरकार द्वारा हुए तबादले में अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह का स्थानान्तरण जनपद जालौन से झांसी हो गया है जहां पर उन्हें अपर आयुक्त झांसी के पद पर भेजा गया है वही से पूनम निगम को एडीएम जालौन बनाकर भेजा गया है।
बुधवार को शहर क्षेत्र के नगरपालिका सभागार में कोविड 19 के नियमो का पालान करते हुए जनपद में अपर जिलाअधिकारी पद पर रहे प्रमिल कुमार सिंह का अधिकरियों, कर्मचारियों तथा अन्य तमाम पालिका के लोगों ने भावभीनी आंखो से उनका विदाई समारोह किया। विदाई समारोह के दौरान लोगों ने एडीएम के 3 वर्ष के कार्यकाल की प्रशंसा की साथ ही कहा कि एडीएम प्रमिल कुमार के कार्यकाल में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होनें सदैव सभी का एक समान दृष्टि से कार्य किया। विदाई समारोह के दौरान एडीएम प्रमिल कुमार ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, कलमकारो आदि की जमकर तारीफ की साथ ही कहा कि जैसा स्नेह मुझे जनपद जालौन में अधिकारियों, कर्मचारियों व जनता के लोगों ने दिया है उसे मै कभी भुला नहीं सकता। तदुपरान्त वहां उपस्थित सभी लोगों ने एडीएम प्रमिल कुमार का माल्यार्पण किया तथा बुके स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, अधिशाषी अधिकारी (ईओं) नगरपालिका सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।