उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

बीमारी से डरें टीका से नहीं, जब तक सब को टीका नहीं तब तक हम सुरक्षित नहीं

कोंच (पी.डी. रिछारिया) सहयोग लखनऊ, सद्भवना जालौन के परस्पर सहयोग से कोविड सपोर्ट अभियान 2021 में कैंप लगाकर लोगों को कोविड और उससे बचाव के उपायों के बाबत बताया जा रहा है। आयोजक संस्थाओं ने लोगों को सूत्र दिया, ‘बीमारी से डरें टीका से नहीं, जब तक सब को टीका नहीं तब तक हम सुरक्षित नहीं।
सहयोग लखनऊ, सद्भवना जालौन के परस्पर सहयोग से कोविड सपोर्ट अभियान 2021 के तहत समुदाय में महिलाओं व बच्चों की सामान्य स्वास्थ्य देखभाल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, तापमान की जांच कर कोविड-19 के लक्षण बुखार, खांसी, गले में खरास, सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत जांच कराएं, डरें या घबराएं नहीं, स्वच्छ जीवन शैली का पालन करें। यदि हो सके तो घर पर ही रहें। मास्क लगाएं क्योंकि ‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ का सूत्र हमें गांठ में बांध कर चलना पड़ेगा। परिवार नियोजन सेवाओं व साधनों के लिये आशा, एएनएम से संपर्क बनाए रखें। कोरोना का टीका खुद भी जरूर लगवाएं व दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। बीमारी से डरें टीका से नहीं, जब तक सब को टीका नहीं तब तक हम सुरक्षित नहीं। जानकारी के लिए सहयोग कोविड सपोर्ट अभियान 18002583132 हेल्पलाइन पर नि:शुल्क संपर्क करें। कैंप में परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों का वितरण व सेनेटरी पैड, मास्क आदि का वितरण किया जा रहा है। डॉ. अजय सिंह भदौरिया, जितेंद्र सिंह, मनोरमा, सौरभ, प्रेमवती, अरविंद कुमार, राजा भइया, सोनम, रोशनी आदि जांच व जागरूकता में सहयोग दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button