उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
ग्रामीणों ने लौना गौशाला को लेकर एसडीएम से की शिकायत
गौशला में भूख और प्यास से गायों के मरने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

जालौन (बृजेश उदैनिया) लौना में आए दिन गौशाला में हो रही जानवरों की मौत की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से करते हुये ग्राम प्रधान पर आरोप लगाये।
ग्राम लौना निवासी रामू सेंगर, धर्मपाल, गुड्डू सिंह, भगवान सिंह, मदन सिंह, आशीष, राजू, मोंटी, विक्रम सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सना अख्तर से शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला की कोई देख रेख नहीं की जा रही है जानवरो को भूसा पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही। जिसके कारण जानवरों की मौत हो रही है। ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया की रखरखाव के लिए जो पैसा आता है उसे हजम कर लिया जाता है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए।