ग्राम खनुवां में सफाई न होने से रास्तों में हुआ जलभराव
शिकायत के बाद भी सफाई कर्मी पर नहीं होती कोई कार्रवाई

जालौन (बृजेश उदैनिया) खनुवां गांव मे सफाई कर्मी द्वारा सफाई न किए जाने से परेशान मोहल्ले वासी घरों से निकलने के लिए तरसे शिकायत के बावजूद भी सफाई कर्मी द्वारा नहीं की गई नाली की सफाई जिसके चलते आम रास्ते में भरा पानी तथा भाजपा कार्यकर्ता के घर के सामने भी जलभराव।
खनुवा गांव मे सफाई कर्मी द्वारा नियमित सफाई न किए जाने से परेशान ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत करने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा सफाई कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप बुधौलिया ने उच्चाधिकारियों को शिकायत करते हुए बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा गांव में सफाई न करने से जगह-जगह कूड़े तथा नालियां बजबजा रही हैं। नतीजा यह हो गया है कि अब रास्तों से निकलना भी मुश्किल हो गया। घरों के गंदे पानी नालियों में न जाकर अब रास्तों में बह रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीण रास्तों सै नहीं निकल पा रहे हैं। मेरे घर के सामने भी जलभराव से मोहल्ले वासी भी नहीं निकल पा रहे है।