वैक्सीन लगवाने में लोगों की कम दिलचस्पी से अधिकारी परेशान

कोंच (पी. डी. रिछारिया)। पैंतालीस से ऊपर की उम्र के लोगों को सरकार न सिर्फ फ्री में कोरोना का टीका लगा रही है बल्कि सरकार की पुरजोर कोशिश यह भी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित हो जाएं, लेकिन शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग वैक्सीन लगवाने को लेकर उदासीन बने हुए हैं जिससे टीकाकरण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है और लक्ष्य से होती जा रही दूरी को लेकर अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी होती जा रही हैं। सोमवार को कोंच में दो जगह हुए वैक्सीनेशन में सिर्फ 18 लोगों द्वारा टीका लगवाना यह बताता है कि लोग कोविड के खिलाफ सरकार की लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं। अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज के कैंप में निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि बिना ऑनलाइन पंजीकरण बालों को भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। यहां बैठे कर्मचारी मौके पर ही उसका पंजीकरण कर रहे हैं ताकि लोगों को टीका लगवाने में और भी सुगमता हो सके।