कोरोना जांच का नायाब तरीका ‘पहले कोविड जांच कराएं फिर भुगतान पाएं’

कोंच (पी. डी. रिछारिया)। सोमवार को अमरचंद्र इंटर कॉलेज में कोविड टेस्टिंग कैंप लगाया गया। जिसमें कैंप स्थल के ठीक सामने स्थित आर्यावर्त बैंक में आने बाले ग्राहकों के अलावा स्थानीय लोगों की जांच की गई। बैंक शाखा में आने बाले ग्राहकों के लिए अधिकारियों ने कड़ी शर्त रख दी कि पहले सामने कैंप में जाकर कोरोना टेस्ट कराओ और जांच का टोकन लाकर भुगतान पाओ। मरता क्या न करता की स्थिति में ग्राहकों को पहले कोविड जांच करानी पड़ी।
एक तरफ शासन अधिक से अधिक लोगों की कोरोना की जांच कराने के लिए प्रशासन में बैठे अधिकारियों पर दबाव बना रहा है लेकिन दूसरी तरफ लोगों में कोविड टेस्ट कराने के प्रति अरुचि ने अधिकारियों को हलकान कर दिया है। ऐसे में अधिकारियों ने टेस्टिंग बढाने का नायाब तरीका अपनाया जिससे निश्चित रूप से टेस्टिंग कराने बालों की संख्या में इजाफा हुआ है। सोमवार को गहोई सेवा समिति के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने अमरचंद्र इंटर कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन कैंप लगाया जिसमें 123 लोगों की एंटीजन जांचें की गई जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए, 67 लोगों की आरटीपीसीआर भेजी गई है। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय, कोतवाल बलिराज शाही लगातार कैंप का निरीक्षण करते रहे। उधर, नदीगांव में 116 लोगों की एंटीजन टेस्टिंग में भी सभी नेगेटिव आए हैं जबकि 88 लोगों की आरटीपीसीआर भेजी गई है।