सदर विधायक एवं जिलाधिकारी ने कोटरा पुल का निरीक्षण कर किया शुभारम्भ

कोटरा। मंगलवार को कस्बा कोटरा में सालों से अधूरा पड़ा पुल पूर्ण होने पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने संयुक्त रूप से वेतवा नदी पर बने पुल का निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता को देखा तत्पश्चात पुल का शुभारंभ किया साथ ही कहा कि कोटरा वेतवा नदी पर बने पुल से दो जनपद सहित अन्य जनपदों के लोगों को आवागमन में अब परेशानी नहीं उठानी पडेगी। सीधा रास्ता होने से झांसी जिले के गुरसराय क्षेत्र के लोग अब उरई व अन्य जनपदों को आने जाने के लिए कम समय में आ जा सकेगें।
बताते चले कि पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने 2011 में पुल का शिलान्यास किया गया था तभी से कार्यदायी संस्था द्वारा पुल पर निर्माण कार्य किया जा रहा था अब पुल बनकर तैयार हुआ। पुल के बन जाने से कस्बा कोटरा से झांसी, गुरसराय, मऊरानीपुर, चिरगांव एवं अन्य जगह तक की दूरी कम समय में पूर्ण होगी और जालौन झांसी की एकमात्र सीमा अब सुविधा से तय होगी। उद्घाटन के दौरान विधायक ने जनता की मांगों को देखते हुए सालों से एक ही मांग को ध्यान में रखते हुए 50 बेड का अस्पताल बनवाने की घोषणा की। जिससे नगरवासी काफी प्रसन्न हुए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर पंचायत कोटरा में जाकर निरीक्षण किया। सबसे पहले राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में जाकर पूछताछ की एवं 45 वर्ष के व्यक्तियों को कोरोना के टीकाकरण लगवाने के लिए सभी से कहा। नगर पंचायत अध्यक्ष आसाराम अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी प्रदुमन कुमार एवं राधावल्लभ चतुर्वेदी और सभी से कहा कि पूरे कस्बे में सभी को अवगत कराएं कि 45 वर्ष के सभी लोग टीकाकरण जरूर करवाएं। जिससे लोगों को कोरोना जैसी भयानक महामारी से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होनें कहा कि नगर पंचायत के सभी लोगों के साथ मिलकर प्रचार प्रसार कर के पूरे कस्बे में अवगत कराएं। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जैव विविधता पार्क का निरीक्षण करते हुए आदेश दिया कि पर्यावरण का खास ख्याल रखा जाए और पेड़ पौधे और अधिक लगाए जाएं स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाए। शुरुआत में जैव विविधता पार्क में कोई भी पेड़ पौधे ना होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि खासकर पेड़ पौधे और सुंदर सुंदर फूल लगाए जाए जिससे पार्क की खूबसूरती बनी रहे और यहां आने जाने वाले लोग पार्क का पूर्ण रूप से आनंद ले सकें। उन्होनें कहा कि कोटरा वेतवा नदी का पुल बनने के कारण दो जनपदों सहित अन्य जनपदों के लोगों को भी यहां आने जाने में समय की बचत होगी। लोग कम समय में अपने गन्तव्य स्थान पर आ जा सकेगें।