नगर पालिका ने प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान, वसूला जुर्माना

कालपी/जालौन। नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों से छह हजार के लगभग जुर्माना वसूल किया गया।
नगर पालिका की टीम के द्वारा नगर के मुख्य बाजार टरननगंज, जुलैहटी, फुलपावर चौराहा, इलाहाबाद बैंक रोड पर स्थित दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया जिसके तहत आधा दर्जन से अधिक दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई। पालिका प्रशासन के द्वारा पॉलीथिन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई की गई। पालिका प्रशासन ने बताया कि जान मोहम्मद की परचून की दुकान में प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ा गया जिसमें पालिका के द्वारा दो हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार मुस्ताक प्रदीप कुमार फुल पावर तथा सलीम खान मुख्य बाजार की दुकानों में प्रतिबंधित पालीथिन पकडक़र एक हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। नगर पालिका प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को निर्देश देते हुए का प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग न करें, नही खरीद व बिक्री करें। कोई भी दुकानदार अगर प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत, राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, सरफराज बाबा, शिशुपाल सिंह यादव आदि नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।