नगर पालिका का शहर को सेनेटाइज करने का अभियान जारी

उरई। कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। एेसे में अन्य और बीमारियां न पनपें इसको लेकर नगर पालिका उरई के जिम्मेदारों ने नगर भर में फागिंग और सेनेटाइज करने का अभियान शुरू कर दिया है। इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसको लेकर पालिकाध्यक्ष व पालिका के अधिशाषी अधिकारी खुद कमान संभाले हुए हैं।
कोरोना के इस काल में किसी भी प्रकार का वायरस ज्यादा न पनपे इसको लेकर पालिकाध्यक्ष अजय बहुगुणा व पालिका के ईओ संजय कुमार ने किस दिन किस वार्ड में सेनेटाइज किया जाएगा इसका रोस्टर तैयार कर सेनेटाइज करने के साथ साथ मोहल्लों में फागिंग की भी शुरूआत करवा दी जो लगातार जारी है जिसके तहत पालिका लगातार नगर के मुख्य मार्गों, चौराहों और वार्डों में अभियान चला रही है। इसके अलावा शहर में जहां भी कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर वहां आवागमन बंद कर दिया गया है। साथ ही उस पूरी गली को अच्छी तरह सेनेटाइज किया जा रहा है। पालिका ईओ संजय कुमार ने बताया कि पालिका लगातार नगर को सेनेटाइज करेगी और किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया न पनपें इसको लेकर फागिंग भी करवा रही है। बाकायदा पालिका की तीन गाडिय़ां वार्डों में सुबह से सेनेटाइज करती हैं और शाम को फागिंग भी कराई जा रही है।