उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, घर में मार कर लाश झाड़ियों में फेंक दी

दो दिन पहले नदीगांव में झाड़ियों में पड़ा मिला था सरिता का शव, सिर में था चोट का निशान
कोंचदो दिन पूर्व नदीगांव में एक महिला का शव झाड़ियों में मिला था जिसकी मौत पर हत्या और दुर्घटना के बीच सस्पेंस बना हुआ था। शनिवार को थाना पुलिस ने मामले का अनावरण कर दिया है जिसमें महिला का पति ही हत्यारा निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लाश को छिपाने की धाराओं में मामला तरमीम किया गया है।
गुरुवार की सुबह नदीगांव कस्बे में पुराने बस स्टैंड के समीप झाड़ियों में पैंतीस बर्षीय महिला सरिता वर्मा का शव बरामद हुआ था जिसे लेकर उसके पति मनोज ने दुर्घटना में पत्नी की मौत का मामला दर्ज कराया था। इधर, सरिता के पिता भूपनारायण निवासी भेंपता ने सीओ राहुल पांडे को प्रार्थना पत्र देकर दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या का आरोप ससुरालियों पर लगाया था। शनिवार को एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देशन में जब मामले की गहराई से छानबीन की गई तो निकल कर आया कि मनोज और सरिता के बीच घर में झगड़ा हुआ था और मारपीट के दौरान मनोज ने पास में पड़ा चारपाई का सिरवा उठा कर सरिता के सिर में मार दिया जिससे सरिता चारपाई पर गिर गई। सिर से खून बह जाने के कारण लगभग आधे घंटे बाद उसकी मौत हो गई। यह देख कर मनोज के हाथ पांव फूल गए और उसने सरिता की लाश को मारुति वैन में ले जाकर रात के अंधेरे में झाड़ियों में फेंक दिया। थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह व धर्मेंद्र सिंह, सिपाही महेंद्र यादव, चालक जितेंद्र सिंह ने छापेमारी करके आरोपी पति मनोज को नावली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशान देही पर खून सना चारपाई का सिरवा और लाश ठिकाने लगाने में प्रयुक्त मारुति वैन नं. यूपी 80 सीके 6651 बरामद कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button