वर्तमान सरकार गरीब विरोधी एवं पूंजीवाद परस्त है : कैलाश पाठक

उरई। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर भवन में बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता करते हुए किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक कामरेड कैलाश पाठक ने कहा कि शिकागो के महान मजदूरों ने काम के घंटे कम करने के लिए आज के दिन जो बलिदान दिया था वह दुनिया के मजदूरों को सदैव प्ररेणा देता रहेगा।
शिक्षक नेता गिरिंद सिंह कुशवाहा एवं सपा के प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब विरोधी एवं पूंजीवाद परस्त सरकार है जिसने पिछले दिनों मजदूर विरोधी एवं किसान विरोधी काले कानून बनाकर स्पष्ट कर दिया कि वह पूंजीपतियों के हितों का संवद्र्धन कर रहे हैं। नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विनय पाठक ने नौजवानों का आह्वान किया कि नौजवानों को पूंजीवादी एवं फासीवादी सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक में अशोक गुप्ता महाबली, देवेश चौरसिया, अशोक द्विवेदी, कुलदीप चतुर्वेदी, संतोष शुक्ला, प्रभुदयाल पाल, हरिशंकर याज्ञिक, गीता चौधरी, ऊषा, किरन आदि उपस्थित रहे।