कस्बे के कई इलाकों में चलाया गया सेनेटाइजेशन अभियान

कोंच। पांव पसार रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए पालिका प्रशासन ने शनिवार को सरकारी दफ्तरों के अलावा बस्ती के कई इलाकों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। वीकेंड लॉकडाउन में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन की गाइडलाइंस के अनुपालन में यह अभियान चलाया जा रहा है।
लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमित मरीजों और हो रहीं मौतों को देखते हुए गंभीर हुए प्रशासन ने पालिका प्रशासन को सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया अनवरत जारी रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। खासतौर पर शुक्रवार की शाम से शुरू होकर मंगलवार की सुबह तक के 83 घंटे के वीकेंड लॉकडाउन में सेनेटाइजेशन की स्पीड तेज करने के निर्देशों पर शनिवार को आजाद नगर, भगत सिंह नगर, गोखले नगर, मालवीय नगर आदि कई मोहल्लों में पालिका की टीम ने रास्तों और इमारतों को सेनेटाइज किया। गौरतलब है कि जिस तेजी से संक्रमण अपने पांव पसार रहा है और कोविड की स्थिति भयावह होती जा रही है, उसे देखते हुए कोविड से बचाव के सभी ऐहतियाती कदम प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं। शनिवार को पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम अशोक कुमार के निर्देशन और आरआई सुनील कुमार यादव की देखरेख में पालिका कर्मियों की टीम ने सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। आरआई सुनील ने बताया कि अभियान रोज सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलाया जा रहा है। बता दें कि कोरोना कस्बे के लगभग सभी इलाकों को अपनी गिरफ्त में लेकर कहर बरपा रहा है और कमोवेश हर रोज बड़ी संख्या में संक्रमित भी निकल रहे हैं और दो चार मौतें कोरोना संक्रमितों की हो रही हैं। ऐसे में जहां सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों से कोविड की रोकथाम के उपायों की अपेक्षा लोगों को है, वहीं आम जनता को भी कोरोना के खतरों को समझने की खासी जरूरत है तभी इसके क्रूर पंजों से खुद को और अपनों को बचाया जा सकता है।