उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

होम आईसोलेशन एवं एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीजों पर निरन्तर निगरानी रखें : जिलाधिकारी

हरदोई मुख्यमंत्री जी केनिर्देशानुसार विगत 23 अप्रैल को इण्टीग्रेटेड एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कण्ट्रोल सेन्टर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमति होम आईसोलेशन एवं एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीजों पर निरन्तर निगरानी रखें होम आईसोलेशन व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से दवा उपलब्ध कराये और लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 23 अप्रैल सायं 5 बजे तक जनपद में कुल पॉजिटिव 8897 है जिसमें से वर्तमान में 2227 एक्टिव केस है, पॉजिटिविटी रेड 2.90 प्रतिशत व रिकवरी रेट 73.44 प्रतिशत है और कुल 303231 सैम्पल कलेक्शन हुआ और अब तक कोविड अस्पताल से 2184 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है तथा 4350 मरीजों को होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
सीएमओ ने बताया कि 486 सॉर्विलांस टीमों द्वारा 17244 घरों के 84613 व्यक्तियों की जांच की गयी तथा 172 कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति पाये गये जिनके सैम्पल जांच देते भेजे गये है और जनपद में हॉटस्पाट 569 बनाये गयें। उन्होने कहा कि होम आइसोलेटेड 307 मरीजों से तथा कोविड अस्पताल के 5 मरीजों से एकीकृत कोविड सेंटर में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा वार्ता की गयी तथा मरीजों का उत्साह वर्धन करने के साथ कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button