पंचायत मित्र और सचिव ने फर्जीबाड़ा कर बगैर काम के डकारा सरकारी धन

उरई। कुठौंद विकास खण्ड क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत मड़ोरा की महिला प्रधान श्रीमती विनीता देवी ने विकास खण्ड अधिकारी कुठौंद के अलावा डीपीआरओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधान द्वारा अपने भतीजे को शासनादेश की अनियमितता कर पंचायत मित्र पर पदस्थ करवा दिया। आरोप है कि उक्त पंचायत मित्र फर्जी मस्टररोल भरकर शासन की बड़ी धनराशि को अकेले सचिव कृष्णमुरारी के साथ मिलकर बंदरबांट कर रहा है। महिला ग्राम प्रधान विनीता देवी का आरोप है कि बगैर ग्राम पंचायत की सहमति एवं बगैर पंचायत की बैठक में स्वीकृत के बगैर ही ग्राम के फर्जी स्थानों पर काल्पनिक और मनगढ़ंत फर्जी दस्तावेज बनाकर मनरेगा स्कीम की बड़ी धनराशि को हड़प चुका है। उन्होंने बताया कि नम्बर-3 पर ग्राम मडोरा पक्की सड़क से पुलिया तक जिसका नम्बर- 3138002037/ एफपी 958486 255823 167180 का 81600 रुपये जिसमें मस्टररोल नम्बर-3508 से 3513 तक का लेवर 400 रुपये बगैर काम करवाये धनराशि निकाली जा चुकी है आरोप है गांव में तैनात पंचायत मित्र के द्वारा सरकारी धनराशि का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है जबकि जमीनी धरातल पर काम एक रुपये का भी नहीं करवाया गया है।जबकि फर्जी काम का भुगतान निर्मल और विजय के नाम से किया जा चुका है। ग्राम प्रधान विनीता देवी ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि मामले की जांच करवा कर पंचायत मित्र शिवपाल तथा सचिव कृष्णमुरारी विद्यार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज सरकारी धनराशि की वसूली की जाये।