उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

जालौनगेहूं खरीद में किसानों को परेशान न किया जाए एवं घटतौली न की जाए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। यह बात डीएम ने गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान कही।
डीएम प्रियंका निरंजन ने सोमवार की शाम नवीन गल्ला मंडी स्थित गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रय केंद्रों पर गेहूं की बोरियों की तौल एवं नमी मापने वाली मशीन से नमी की माप कराकर देखा और नमी की माप को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं गेहूं बेचने के लिए आए किसान रामकुमार, विनोद कुमार ने बताया कि उनका गेहूं टोकन के अनुसार नहीं खरीदा जा रहा है जिसे लेकर डीएम ने केंद्र प्रभारियों को फटकार लगाकर टोकन के अनुसार ही गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए। कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए। किसान श्याम बिहारी, अवध किशोर, अनुपम आदि ने बताया कि उन्होंने लगभग एक सप्ताह पूर्व गेहूं बेचा था लेकिन उन्हें अभी तक भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। इसे लेकर डीएम ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि गेहूं बेचने वाले किसानों को तीन दिवस के अंदर भुगतान उनके खाते में पहुंच जाना चाहिए अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। उधर केंद्र प्रभारी लाखन सिंह, बलराम पाल, अवधेश कुमार आदि ने बताया कि उन्हें गेहूं खरीदकर खुले में रखना पड़ रहा है क्योंकि एफसीआई से गेहूं की उठान नहीं हो रही है। यदि कहीं मौसम खराब होता है तो समस्या हो जाएगी। केंद्र प्रभारियों ने डीएम से प्रतिदिन गेहूं की उठान कराए जाने की मांग की जिस पर उन्होंने केंद्र प्रभारियों को एफसीआई के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता करने एवं समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसपी डा. यशवीर सिंह, एसडीएम गुलाब सिंह, तहसीलदार बलराम गुप्ता, सीओ विजय आनंद, कोतवाल उदयभान गौतम, मंडी सचिव सर्वेश शुक्ला, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button