खरीद केंद्र चालू न होने से पहले दिन नहीं हो सकी गेहूं की खरीद

जालौन। नगर में खोले गए सरकारी गेंहू खरीद केंद्र चालू न होने से पहले दिन गेहूं की खरीद नहीं हो सकी। केंद्र प्रभारी खरीद केंद्रों पर साजोसामान जुटाने में लगे हुए हैं। पहले दिन खरीद केंद्रों पर बारदाना पहुंचाया गया।
1 अप्रैल से सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों पर किसानों के गेंहू की खरीद की जानी थी। गेंहू खरीद के लिए हालांकि मंडी परिसर में बनाए गए गेंहू खरीद केंद्रों पर तैयारियां की जा रही हैं लेकिन तैयारियां पूरी न होने के चलते पहले दिन किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा सका। पहले दिन केंद्रों पर बारदाना लाया जा रहा था जिसे गेहूं खरीद केंद्रों पर उतारा गया। मंडी विभाग द्वारा इलेक्ट्रानिक तौल मशीन व छनाई मशीन आदि दी जानी है। केंद्र निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि मंडी परिसर में दस व मंडी के बाहर चार गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं जिसमें मंडी परिसर में खाद्य विभाग, नवीन गल्ला मंडी केंद्र, पीसीएप कृषक सेवा केंद्र, साधन सहकारी समिति सिकरीराजा, साधन सहकारी समिति गढग़ुवां, साधन सहकारी समिति जगनेवा, साधन सहकारी समिति सिहारी दाऊदपुर, सहकारी संघ कुंवरपुरा, सहकारी संघ हदरुख, यूपी एसएस केंद्र मंडी परिसर में खोले गए हैं। इसके अलावा क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड जालौन, साधन सहकारी समिति कुसमरा का केंद्र हरदोई राजा, साधन सहकारी समिति जखा परिसर एवं सहकारी समिति हदरुख का केंद्र हदरुख परिसर में खोला गया है। बताया कि शुक्रवार को छुट्टी होने के चलते अब केंद्र शनिवार से ही शुरू हो सकेंगे। केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ई पास मशीन अभी उपलब्ध नहीं हुई है। ई पास मशीन को मंगवा लिया जाएगा और केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी।