उपचुनाव : 60 फीसदी वोट के साथ मतपेटियों में बंद हुई सुनायां के भावी प्रधान की किस्मत
1449 के सापेक्ष मात्र 874 मतदाताओं ने डाले वोट

कोंच। कोंच ब्लॉक के ग्राम सुनायां के मतदाताओं ने गांव सभा के भावी प्रधान की किस्मत बुधवार को मतपेटियों में बंद कर दी है। 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। प्रधान द्वारा इस्तीफा देने के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी जिस पर उपचुनाव कराया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुए मतदान में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 1449 के सापेक्ष 874 मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में दिलीप कुमार और मानवेंद्र के बीच कांटे का सीधा मुकाबला है।
सुनायां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए थे। कक्ष संख्या 1 बूथ संख्या 64 में पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार की देखरेख में वार्ड 1 से लेकर 5 तक के कुल 711 मतदाताओं में से शाम 5 बजे तक 421 और कक्ष संख्या 2 बूथ संख्या 65 में पीठासीन अधिकारी देवेंद्र कुमार की देखरेख में वार्ड 6 से लेकर 11 तक के कुल 738 मतदाताओं में से 453 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान समाप्ति के तत्काल बाद एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी और नायब तहसीलदार शादुल्लाह खान ने मतपेटियां सील कराकर खंड विकास कार्यालय में बने स्ट्रांग रूम में पोलिंग पार्टी के साथ रवाना कराईं। मतदान में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष कैलिया राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मतदान स्थल पर डटा रहा। मतदान करने के लिए कई बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र आते देखा गया। 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से खंड विकास कार्यालय में मतगणना की जाएगी।