कोंच में केवल एक केन्द्र पर शुरू हो सकी गेहूं की सरकारी खरीद

कोंच। कहने को तो सरकारी फरमान के मुताबिक पहली अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद के लिए क्रय केंद्रों के निर्धारण के साथ साथ केंद्र खुल भी गए लेकिन किसान का गेहूं तौलनेे के लिए अभी व्यवस्थाएं मुकम्मल नहीं हो सकीं हैं। व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अभी दो-चार दिन का वक्त और लग सकता है। यद्यपि केंद्रों पर प्रभारी बैठेे हैं और खरीद के बैैनर भी टांग दिए गए हैं लेकिन न तो अभी ई-पॉश मशीनें ही उपलब्ध कराई गई हैं और न ही कई केंद्रों पर वारदाना पहुंचा है, इसके अलावा किसानों नेे भी अभी अपनी उपज लाना शुरू नहीं किया है। खरीद के पहलेे दिन लगभग सभी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा, सिर्फ एक ही केंद्र आरएफसी ऐसा रहा जिस पर पहले दिन किसान भी आया और उसका माल तौला भी गया।
पहले सेे तयशुदा तिथि पहली अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद करने के लिए क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं। कोंच तहसील में कुल ग्यारह खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें चार खरीद केंद्र आरएफसी, पीसीएफ, यूपीएसएल तथा अंडा सहकारी समिति के केंद्र मंडी परिसर में स्थापित किए गए हैं जबकि दो केंद्र एलएसएस जुझारपुरा व सहकारी क्रय विक्रय समिति मंडी के बाहर अपने परिसरों में खरीद कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में स्थापित होने वाले केंद्रों में कैलिया, पिरौना, मनोहरी, कनासी तथा नदीगांव में होंगे। कर्मचारी निगम और एग्रो की साख खराब हो जाने के कारण अबकी दफा इन्हें खरीद से बाहर रखा गया है। गुरुवार को पहले दिन जब दोपहर 1.20 बजे आरएफसी केंद्र पर पहुंचा तो ग्राम भदारी की महिला किसान अंगूरीदेवी के पति केशवदास द्वारा लाए गए गेहूं की तौलाई हो रही थी। गेहूं में फॉरेन मैटीरियल होनेे के कारण उसे पहलेे पावर डस्टर मशीन से साफ भी किया गया था। 1.25 बजे पीसीएफ केंद्र पर केंद्र प्रभारी अवधलाल मौजूद थेे। उन्होंने बताया कि खरीद की लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, किसान पंजीकरण कराने के बाद अगर आता है तो उसकी उपज की तौल कराई जाएगी। केंद्र पर 2500 बोरी वारदाना उपलब्ध मिला। कोंच में पहली बार खुले यूपीएसएस केंद्र पर 1.30 बजे पहुंचे संवाददाता को केंद्र प्रभारी धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि वारदाना मौजूद हैै लेकिन अभी कोई किसान अपना माल लाया नहीं है। आईडी और ई-पॉश मशीन अभी उपलब्ध नहीं हो सकी है, एक दो दिन में तौलाई शुरू करा दी जाएगी। 1.40 पर अंडा सहकारी समिति के केंद्र में मिले प्रभारी मोहितसिंह ने बताया कि खरीद की लिए तैयारी पूरी है, अभी केंद्र पर किसी किसान ने पंजीकरण नहीं कराया है, आने पर तौलाई कराई जाएगी। मंडी के बाहर बने दो केंद्रों एलएसएस जुझारपुरा और सहकारी क्रय विक्रय समिति में प्रभारी क्रमश: विनोद कुमार व ऊषा तिवारी ने बताया कि अभी केंद्रों पर वारदाना उपलब्ध नहीं है। केंद्र प्रभारियों ने बताया कि अभी ई-पॉश मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं लेकिन किसान अगर आता है तो उसका गेहूं तौल लिया जाएगा। विपणन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि तौलेे गए गेहूं का भुगतान तीन दिन के भीतर पीएफएमएस के द्वारा किसानों के खातों में सीधे भेजा जाएगा। इधर, एसडीएम अशोक कुमार ने भी क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र प्रभारियों को जल्दी ही व्याप्त कमियां दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनेे दी जाएगी।