गौवंशों को भूसा पानी की व्यवस्था कराई जाए – बजरंग दल

कोंच। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नेे गौशालाओं में गौवंशों की हो रही दुर्गति पर चिंता जताते हुए समुचित रख-रखाव की मांग की है। उन्होंनेे गुरुवार को एसडीएम अशोक कुमार को ज्ञापन देकर कुंवरपुरा की गौशाला का हवाला देते हुए बताया कि वहां अस्थाई गौशाला में पांच छह दिन से मृत गाएं पड़ी हैं। इसके अलावा लगभग पखवाड़े भर पुराने गौवंशों के शव भी पड़े देखेे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बाबत बीडीओ कोंच शुभम बरनवाल तथा सचिव शिल्पी को भी अवगत कराया गया और गौवंशों के लिए भूसे पानी के प्रबंध के लिए कहा गया जिस पर उन्होंनेे चारे पानी की समुचित व्यवस्था की बात कही है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से मांग की है कि इस मामले को व्यक्तिगत तौर पर देखेें और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो। इस दौरान प्रदीप राठौर, आयुष गौतम, अमित कुशवाहा, कृष पाठक, कन्हैया, अखिलेश, एसके राज, अंश, रामकिशोर, सचिन, अभय, आशु, सोपू यादव आदि मौजूद रहे।