अधिकारियों नेे सरकारी जमीन पर हो रहेे धार्मिक स्थल के निर्माण को रुकवाया

कोंच। महेशपुरा रोड पर गिरवर नगर में पड़ती की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को अधिकारियों नेे मौके पर जाकर देखा और रुकवा दिया। जो व्यक्ति निर्माण कार्य करवा रहा है उसके घर जाकर जब अधिकारियों ने वहां पड़ा सामान हटाने के लिए कहा तो उसने सामान हटाने सेे साफ इंकार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक महेशपुरा रोड पर सरकारी पड़ती की जमीन सुरक्षित पड़ी है। उस जमीन पर पश्चिम की ओर लोकतंत्र सेनानी देवीदीन बरार ने बिना किसी अनुमति के धार्मिक स्थल का निर्माण काफी पहले शुरू कराया था जो अब तक काफी बन भी चुका है। गुरुवार को राजस्व अधिकारियों से इस निर्माण को लेकर शिकायत की गई जिस पर संज्ञान लेकर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, कोतवाली के एसएसआई राजेश सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण मिश्रा पुलिस बल के साथ मौकेे पर पहुंचे तो देखा कि वहां पक्का चबूतरा बना लिया गया है और किसी लोक देवता को वहां स्थापित किया गया है। इसके अलावा चबूतरे के आसपास तमाम छोटी छोटी मठियां टाइप की भी बना दी गई हैं। अधिकारियों ने अधीनस्थों को आगाह किया कि इस पर कड़ाई से नजर रखें कि आगे निर्माण न होनेे पाए। इसके बाद अधिकारी देवीदीन के घर पहुंचे और वहां पड़ा सामान गुम्मा बालू आदि तत्काल हटाने के लिए कहा लेकिन देवी दीन ने सामान हटाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। तहसीलदार का कहना है कि निर्माण को वहां से हटवाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट नेे 2011 में किसी भी सार्वजनिक स्थल या सरकारी जमीन पर बिना अनुमति नए निर्माण पर रोक लगाई हुई है।