शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की

रुड़की। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उप शिक्षाधिकारी लक्सर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित नौ मांगों का एक ज्ञापन उन्हें देकर इनके निस्तारण की मांग की। उप शिक्षाधिकारी ने इन पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। एसोसिएशन के लक्सर ब्लॉक अध्यक्ष अमर क्रांति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उप शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचा और उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उनको स्थानीय शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी दी। साथ ही इनसे संबंधित नौ मांगों का एक ज्ञापन भी उप शिक्षाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने खेड़ी खुर्द गांव के स्कूल में तैनात महिला शिक्षक से कुछ ग्रामीणों द्वारा की गई बदसलूकी के मामले में तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई कराने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने जून व जुलाई में शिक्षकों द्वारा की गई कोरोना ड्यूटी के बदले उनके उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने, 2019 में लोकसभा चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी के बिलों का भुगतान करने, उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में लिपिकों की कमी को पूरा करके शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं को अपडेट कर उन्हें दिखाने, शिक्षकों को आयकर के फॉर्म 16 समय से मुहैया कराने के साथ ही चयन वेतनमान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का जल्द से जल्द भुगतासन करने की मांग भी प्रतिनिधिमंडल ने की। उप शिक्षाधिकारी ने मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री चंद्रकांत बिष्ट, कोषाध्यक्ष अमरीश गौतम के अलावा गोपाल भट्टाचार्य भी मौजूद रहे। (न्यूज़ एजेंसी)