सेवा पखवाड़े में बृहद स्वास्थ्य शिविरों का फीता काट कर किया गया शुभारम्भ

जालौन। सेवा पखवाड़े में रविवार को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भाजपा जिला अध्यक्ष व सदर विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरगांव में ग्राम प्रधान तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहजाद पुरा में ग्रामीण मंडल के महामंत्री आदि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ किया गया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्म दिवस मनाए जाने से लेकर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़े के दूसरे दिन भाजपाइयों ने अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेंद्र बना जी सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा नगर अध्यक्ष अभय राजावत तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ कपिल गुप्ता ने स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में छिरिया सलेमपुर में ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मनोज बादल शहजादपुरा में ग्रामीण मंडल के महामंत्री ऋषि श्रीवास्तव तथा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरगांव में ग्राम प्रधान शारदा देवी तथा प्रधान प्रतिनिधि रामकेश कुशवाहा ने फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण भी की गई। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय राज राजावत भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर के महामंत्री सौरभ सेंगर मंत्री अनिरुद्ध सिंह राजावत भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजीव मोहन मिश्रा, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष मनोज बादल महामंत्री जितेंद्र प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष संजीव तिवारी खनुवा, महामंत्री ऋषि श्रीवास्तव के अलावा डॉ० बी के दुबे, डॉ० सहन बिहारी गुप्ता, डॉ० योगेश आर्य, डॉ० निरंजन, डॉ० मोनिका निरंजन, डॉ० रंजना दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।