नौनिहालों को पोलियो से बचाने के लिए पिलाए दो बूंद जिंदगी की : जिलाधिकारी
पोलियो बूथ दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल, दवा पिलाकर बच्चों को सुरक्षित करें

उरई/जालौन। पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली शनिवार को जिला अस्पताल से निकाली गई। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विभिन्न मार्गों से होकर वापस जिला अस्पताल में समाप्त हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नौनिहालों को पोलियो से बचाने के लिए पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाना जरूरी है। इस अभियान में जो लोग लगे हुए हैं, वह पूरी जिम्मेदारी से अपना काम करें। पोलियो के खिलाफ जंग में सभी की भागीदारी जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एनडी शर्मा ने कहा कि पल्स पोलियो का बूथ दिवस 18 सितंबर रविवार को आयोजित होगा। इस बार 0 से 5 साल तक के 222053 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को 1188 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट जाएंगे। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की 590 टीमें 19 सितंबर से 23 सितंबर (सोमवार से शुक्रवार) तक घर घर जाकर दवा पिलाने का काम करेगी। इसके बाद भी जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 26 सितंबर सोमवार को दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 186 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। इसके अलावा जिला स्तर पर जिला स्तरीय अधिकारी भी पल्स पोलियो टीमों का औचक निरीक्षण करेंगे। पल्स पोलियो अभियान का रोजाना शाम को ब्लाक स्तर के नोडल अधिकारियों द्वारा फीडबैक लिया जाएगा और अभियान की समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस, शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। जहां भी बूथ दिवस आयोजित होगा, वह सभी स्कूल खुले रहेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लाकवार एवं शहरी क्षेत्रों के लिए माइक्रोप्लान बना लिया गया है। अभियान में लगी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है कि अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। इस दौरान एसीएमओ डॉ० एसडी चौधरी, एसीएमओ डॉ० अरविंद भूषण, नगरीय प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० जितेंद्र कुमार, शहरी कोआर्डिनेटर संजीव चंदेरिया, अपर शोध अधिकारी आरपी विश्वकर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ० एनआर वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी जीएस स्वर्णकार, रामशरण जाटव, संदीप गहोई, ममता स्वर्णकार के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।