एचआरडीए हटाने के आदेश पर नए सीएम का आभार जताया

रुड़की। जन विकास कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून पहुंचकर नए सीएम से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने दावा किया कि उनकी मांग पर सीएम ने विकास प्राधिकरण को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। शनिवार को उन्होंने बैठक कर इसके लिए सीएम का आभार भी जताया। जन विकास कल्याण समिति द्वारा पहाड़ की तर्ज पर हरिद्वार को भी एचआरडीए (हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण) की परिधि से बाहर करने की मांग की जा रही है। पिछले दिनों समिति के सदस्यों ने इस मांग के समर्थन में पूरे लक्सर क्षेत्र से एक लाख लोगों के हस्ताक्षर कराकर सरकार को पत्र भी भेजा था। शुक्रवार देर शाम समिति का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून पहुंचकर नए सीएम तीरथ सिंह रावत से मिला और उन्हें एचआरडीए की वजह से हो रही परेशानियों की जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल ने दावा किया कि उनकी मांग पर सहमति जताते हुए सीएम रावत ने 2016 के बाद एचआरडीए के अधिकार क्षेत्र में शामिल किए गए क्षेत्रों को फिर प्राधिकरण की परिधि से बाहर करने का आदेश जारी कर दिया है। शनिवार को समिति ने लक्सर में बैठक कर इस आदेश के लिए सीएम का आभार जताया। समिति अध्यक्ष मास्टर कुशलपाल सैनी ने कहा कि प्राधिकरण की नीतियों के कारण आमजन को बहुत परेशानी हो रही थी। इसकी जानकारी दिए जाने पर सीएम ने उन्हें राहत दी है। बैठक में रामसिंह वाल्मीकि, नाथूराम शर्मा, आदित्य चौधरी, राकेश त्यागी, हरी भारद्वाज, प्रमोद कुमार, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सैनी, रूपराम उपाध्याय, सुरेंद्र सिंघल आदि मौजूद रहे। (न्यूज़ एजेंसी)