खुलासा ! ताला बंद मकानों की करवाते थे रेकी, 6 शातिर को किया गिरफ्तार

कानपुर। शहर की चकेरी थाना पुलिस ने लाखों की चोरी का खुलासा किया गया। इस दौरान पुलिस ने 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी शिवाजी ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज में ये शातिर चोर कैद हुए थे। जिसके बाद एक टीम को खुलासे के लिए लगाया गया था। ये सभी लोग रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि बीती 9 मार्च को पोखरपुर केडीए कालोनी जाजमऊ में एक बंद पड़े मकान में गैस कटर से दरवाजा काटकर ज्वैलरी व नकद तीस हजार रूपये चोरी किये गए थे,जिसमें से कुछ पैसा शातिरों ने खर्च कर दिया था। पूछताछ में शातिर चोरो ने बताया कि, तीन महीने पहले विजय नगर पीएसी अस्पताल गेट के सामने एक ज्वेलरी शॉप की दुकान का ताला तोड़कर पुराने जेवरात पार किये थे जिसकी कीमत करीब तीस हजार रूपये थी। इसके अलावा शातिरों ने अहिरवां जीटी रोड स्थित राजा मार्केट में एक जनरल स्टोर के शटर को तोड़कर दुकान के अंदर से रिफाइंड आँयल, तीन बोरी चीनी व तीन हजार रूपये की रेजगारी समेत बैग में रखे 45,000 रूपये पार किये थे। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि, तीन महीने अहिरवां में संजीव नगर में एक निर्माणाधीन मकान से शातिरों ने प्लंबरिंग का सामान चोरी किये जाने की बात कबूली है। वहीं गैंग के सदस्य चोरी किये हुए रुपयों को आपस में बाँट लेते थे। कई वारदातो को अंजाम दिये जाने की बात कबूल की है। साथ ही चोरो के पास से लाखों की कीमत का माल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में इदरीश चड्डा, जीशान, लियाकत, फैजान, पिंटू और शादाब शामिल है।
ताला बंद मकान की करवाते थे रेकी –
चकेरी थाना प्रभारी के मुताबिक़, पूछताछ में शातिरों ने बताया कि पहले वो ताला बंद पड़े घरों की रेकी करवाते थे। फिर बाद में रात में आकर उन बंद पड़े मकानों में चोरी को अंजाम देते थे। जब किराए की गाड़ियां नहीं मिलती थी तो शातिर लियाकत अपनी कार से गैंग के सदस्यों को वारदात करने के लिए ले जाता था। बताया कि गैस कटर की मदद से मकान व दुकान का ताला काटकर चोरी को अंजाम देते थे। (न्यूज़ एजेंसी)