– छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 20 ओवरलोड ट्रकों का किया चालान, मचा हड़कम्प उरई/जालौन। जनपद में खनन को लेकर लगातार सुर्खियाँ बनी रहती हैं साथ इनको दिशा देने के लिए जनपद के कुछ ढाबे लोकेशन का अड्डा बने हुए हैं जिसकी खबरें लगातार अखबारों की सुर्खियाँ बनी हुयी है जिसके चलते आज जनपद के कई ढाबो पर प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा कार्यवाही की गयी। जिम्मेदार अधिकारियों ने लाव लश्कर के साथ विभिन्न ढाबों पर छापेमारी की। जिसकी वजह से 20 ओवरलोड ट्रकों का चालान किये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।
आपको बता दें कि जनपद में कई दिनों से हाइवे पर स्थित ढाबा संचालकों द्वारा ओवरलोड ट्रको के संचालन में मदद की जाने की शिकायतें आ रही थी। यह भी शिकायत मिल रही थी कि अधिकारियों के आने पर ढाबा संचालक अपने यहां ओवरलोड ट्रकों को खड़ा करा लेतेे है। इन शिकायतों की गूूंज लखनऊ तक पहुंचने बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। परिणामतः जालौन और उरई तहसीलों में परिवहन विभाग के साथ रात भर सड़क व ढाबो पर छापेमारी की गयी। जिससे ट्रक ड्राइवरों में हडकम्प मच गया। जालौन तहसील क्षेत्र में औरेया रोड पर कार्रवाई हुयी। उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह, जालौन सीओ व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न जालौन तहसील में स्थित विभिन्न ढाबों में छापेमारी की कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में चार ओवरलोड वाहनों को शंकरपुर चौकी में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह के द्वारा सीज किया गया। एक ओवरलोड वाहन का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त थाना जालौन में 5 ओवरलोड वाहन सीज किए गए। इस प्रकार जालौन क्षेत्र में कुल 10 ओवर लोड वाहनों पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार प्रातः उप जिलाधिकारी उरई श्री सत्येंद्र सिंह व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार सिंह की संयुक्त टीम के द्वारा डकोर रोड में 10 वाहनों का ओवरलोड के अभियोग में चालान किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में स्थित कई ढाबों का संयुक्त रुप से निरीक्षण भी किया गया। उक्त संबंध जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।