समाज में हर वर्ग की तरह पिछड़े वर्ग को भी एकजुट रहने की आवश्यकता : शिवराम कुशवाहा

– नगर में पिछड़़ा वर्ग सम्मेलन का किया गया आयोजन
उरई। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग का जिला स्तरीय सम्मेलन शहर के राठ रोड न्यू मंगलम गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष पिछड़़ा वर्ग प्रकोष्ठ राजपाल कश्यप मौजूद रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, एमएलसी प्रतिनिधि पति आर पी निरंजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माधौगढ़ के पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा ने की जबकि संचालन सुनील याज्ञिक जिला सचिव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव तेजपाल यादव एवं पिछड़़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रायकवार योगदान रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पिछड़़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि पिछड़े वर्ग का सम्मान जितना अधिक सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया है उतना किसी भी राजनैतिक दल ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज को एक जुट कर 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी, सपा शिक्षक नेता एवं माधौगढ़ विधानसभा से प्रवल दावेदार अशोक कुमार राठौर, कुसुम सक्सेना, माण्डवी निरंजन, रेखा परिहार, धीरेन्द्र अग्रवाल, अजय गौतम जिलाध्यक्ष मजदूर सभा, जुबेर आलम नगर अध्यक्ष मजदूर सभा, जितेन्द्र यादव फौजी, सुरेन्द्र यादव मौखरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पूर्व नगर अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्फी, सौरभ यादव प्रदेश सचिव युवजनसभा, नृपेन्द्र यादव मुखिया गोती जिला पंचायत सदस्य, जयवीर सिंह, शिक्षक नेता आर एल विश्वकर्मा, आशीष शिवहरे, शुभम रावत, दीपक यादव छोटू, रोहित राजपुत, सूर्यांश तिवारी, अमित निरंजन, रोहित श्रीवास्तव, शिवम पटेल, शिवम ठाकुर, मनीष याज्ञिक, शुभम विश्वकर्मा, कोमल मिनोरा, धर्मेंद्र यादव मिनोरा, शनि रावत, अवधेश सोनी, ईलू सोनी, अवनीश निगम, दीपक रावत, देवेश सोनी, अमित ठाकुर, आकाश ठाकुर, पूर्व नगर अध्यक्ष भानू प्रकाश वर्मा सहित दर्जनों की संख्या में सपाजन मौजूद रहे।