कालपी में कांग्रेसियों ने निकाली अगस्त क्रांति यात्रा

कालपी (योगेश द्विवेदी)। आज दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी जी के और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर अगस्त क्रांति के दिन भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च कालपी विधान सभा के विभिन्न मार्गों से होकर निकली।
जिस प्रकार पिछले साढ़े चार सालों से भाजपा सरकार में महँगाई बढ़ी, जिस प्रकार प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है प्रदेश का युवा सड़को पे है इसको लेकर विशाल मार्च विधानसभा कालपी में निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र सिंह सरसेला जी ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग इस सरकार से प्रताड़ित है महिलाएँ हैवानों का शिकार हो रही है न्याय के लिए भटक रही है युवाओ पर लाठियां भांजी जा रही है और उन्होंने कहाँ की मैं अब तक 8 बार तेल का मूल्य बढ़ाया गया है और पिछले महीने इसे 16 बार बढ़ाया गया था। पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य का 60% और डीजल पर 54% से अधिक टैक्स वसूला जाता है। मोदी सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.80 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क वसूलती है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेंद्र नारायण शुक्ल ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री अशोक द्विवेदी, कदौरा चेयरमैन सुजाउल हसन ,शहर उपाध्यक्ष उरई मो फैज़ान हक, ब्लॉक अध्यक्ष राजा पाण्डेय, ने संयुक्त रूप से कहा कि आज प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि है और जनता इस बार विज्ञापन नही विकास चाह रही है और कहा कि हमारा गठबंधन प्रदेश की गरीब जनता से है। कदौरा नगर अध्यक्ष बशारत हाशमी, धर्मेंद्र सलोनिया व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगेंद्र नारायण शुक्ल ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस 2022 में कांग्रेस को बहुत उम्मीदों से देख रही है और विश्वास है कि हमी को समर्थन देगी। कार्यक्रम में उपस्थित योगेंद्र नारायण शुक्ला वैध, शरद शुक्ला, आदित्य नगाइच प्रदेश सचिव सोशल मीडिया, अरविंद शुक्ला, लक्ष्मण सिंह, भूरे नौशाद, भगवान दास खटीक प्रदेश महासचिव, राम शंकर नन्ना, आदिल, श्री राम बाथम, शंकर लाल बाथम, देवेंद्र पाठक, अमित पांडेय, ऋषभ चतुर्वेदी, मेराज समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।