जालौन।गौशाला में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। कान्हा गौशाला में शेष पड़े निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूरा कराएं। ताकि उसकी उपयोगिता साबित हो सके। मशीन से बनने वाले लट्ठों को अंतिम क्रियाकर्म के लिए दें। यह निर्देश सीडीओ ने नगर व क्षेत्र में गौशालाओं के औचक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों से कही।
सीडीओ एके श्रीवास्तव ने रविवार को नगर में मुरली मनोहर तालाब स्थित अस्थाई श्रीवर्धन गौशाला एवं प्रतापपुरा रोड स्थित कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम वह श्रीवर्धन गौशाला पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने गौशाला कर्मियों की सराहना की। गौशाला में भूसा पानी की व्यवस्था के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार होती मिली। इसके अलावा गोबर व अन्य अपशिष्ट पदार्थों से मिलकर बनने वाले लकड़ी के लट्ठे की मशीन को उन्होंने न सिर्फ चलवाकर देखा बल्कि अन्य गौशालाओं में भी ऐसी व्यवस्था करने की बात कही। कहा कि इनको मृतक की अंत्येष्टि में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे आमदनी भी हो सकती है। गौशाला में व्यवस्थाओं को देखने वाले अनिल शिवहरे व रामजी ताम्रकार ने सीडीओ से गौशाला में आने वाले घायल व बीमार पशुओं के इलाज के लिए दवा दिलवाने की मांग की। जिस पर उन्होंने इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया। श्रीवर्धन गौशाला के निरीक्षण के उपरांत सीडीओ प्रतापपुरा रोड स्थित स्थाई कान्हा गौशाला पहुंचे। जहां उन्होंने निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देकर कहा कि निर्माण को अतिशीघ्र पूरा किया जाए ताकि इसकी उपयोगिता साबित हो सके। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर पूछतांछ की। वहीं, अकोढ़ी दुबे गौशाला में 50 गायें मिलीं। गौशाला का संचालन कर रहे पुनीत दुबे व रामकुमार बाथम ने सीडीओ से गौशाला में टिन शैड व भूसाघर बनवाने की मांग की। इस मौके पर नगर पालिका एलआई चंदन सिंह यादव, कमलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।