जालौन।अपना दल (एस) पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच व बुन्देलखण्ड प्रभारी विजय चौरसिया एवं आईटी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सहप्रभारी उमेश शुक्ला के मुख्यालय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। मां संकटा मंदिर पहुंचकर अतिथियों ने माता रानी के चरणों में माथा टेका और अपने संगठन को ऊंचाइयां पकड़ाने की कामना की। जिला कार्यालय पहुंचकर अतिथियों ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सेक्टर व बूथ अध्यक्षों को मनोनीत कर संगठन को मजबूत करने के दिशा-निर्देश जिला अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष को जारी किए। अपना दल (एस) पार्टी के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल अटरिया की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव व बुंदेलखंड प्रभारी विजय चौरसिया एवं आईटी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रभारी उमेश शुक्ला की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय पर संम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से आगामी चुनाव की तैयारियों की विधान सभावार समीक्षा की और आगामी चुनावों को विजय हासिल करने की रणनीति का एजेंडा जारी किया। इस दौरान विधान सभाओं को सेक्टरवार विभाजन की जिम्मेदारी विधान सभा अध्यक्षों को सौंपी। प्रभारी विजय चौरसिया एवं सह प्रभारी उमेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से संगठन को मजबूत करने, सेक्टर व बूथ कमेटियों को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने के दिशा-निर्देश जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों को दिए और कहा कि जल्द से जल्द सेक्टर व बूथ अध्यक्षों को मनोनीत कर संगठन को मजबूत करें। तभी हमारा मिशन मजबूत होगा। आगे भी कहा कि पद लेकर घर बैठ जाने से संगठन मजबूत नहीं होगा। पदाधिकारियों को जनता के बीच जाकर काम करने के दिशा-निर्देश जिला अध्यक्ष को जारी किए गए। जिला अध्यक्ष अनिल अटरिया ने सभी बर्गों के लोगों को संगठन में जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का आश्वासन पार्टी प्रभारी को दिया। इस दौरान संगठन को मजबूत करने के लिए चौरसिया महासभा के जिला प्रभारी कमलेश चौरसिया पत्रकार को अपना दल एस का जिला मीडिया प्रभारी व सागर चौरसिया जालौन को अपना दल एस को पार्टी की सदस्यता दिलाई और अपना दल एस युवा मंच का जिला सचिव मनोनीत किया गया। मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता जिला महासचिव डॉ भगवान सिंह राठौर, जिला महासचिव पंकज शिवहरे महेंद्र बरार, जिला अध्यक्ष युवा मंच अनिल कुमार कुशवाहा कुदारी समेत पदाधिकारी मौजूद रहे।