कोंच/जालौन। ग्राम कुदारी में विगत दिनों से चल रहे श्री बजरंग क्रिकेट क्लब कुदारी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की 23 टीमों की भागीदारी के साथ मैच कार्यक्रम चलता रहा। शुक्रवार 29 जनवरी 2021 को श्री बौद्ध स्टेडियम कुदारी में फाइनल मैच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि विनोद कुमार शाक्य जिला कमांडेंट होमगार्ड रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया ने की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अपना दल एस के जिला महासचिव डॉक्टर भगवान सिंह राठौर, प्रत्याशी जिला पंचायत कैलिया एवं जिला महासचिव महेंद्र बरार भदारी महिला मंच की जिलाध्यक्ष संगीता पटेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित राठौर जिला सचिव परमात्मा शरण गुबरेले के साथ अपना दल एस की जिला इकाई टीम उपस्थित रही। मैदान में सैकड़ों दर्शकों की भीड़ के साथ फाइनल मैच भदारी टीम एवं घिलोर टीम के बीच खेला गया जिसमें घिलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 12 ओवरों में 57 रन जुटाए जिसके खिलाफ में भदारी की टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 7 ओवर में ही मैच को जीत लिया विनर टीम भदारी एवं रनर टीम घिलोर को मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष अनिल अटरिया द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। रनर टीम को 4100 रुपये तो वही विनर टीम को 8100 सौ रुपए प्रदान किए गए। इसके बाद कार्यक्रम के संरक्षक अनिल कुशवाहा कुदारी प्रत्याशी जिला पंचायत क्षेत्र दिरावटी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है अच्छा प्रदर्शन जो करता है जीत उसी की होती है क्षेत्र के लोगों ने अनिल कुशवाहा को पंचायत चुनाव में जिताने और उनका सहयोग करने की बात कही और आगामी पंचायत चुनाव में अनिल कुशवाहा कुदारी ही हमारा जिला पंचायत सदस्य होगा। इसके बाद अपना दल एस का काफिला ग्राम लौना में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में शुभारंभ करने के लिए पहुंचा। जिसमें जिला अध्यक्ष अनिल अटरिया के नेतृत्व में समस्त अपना दल एस की जिला कार्यकारिणी ने रामलीला का उद्घाटन किया एवं ईश्वर रूप जनता को संबोधित किया लोगों के साथ बहन अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशों और पार्टी की विचारधारा को साझा किया और सहयोग की अपील की। सभी से अपना दल एस पार्टी का सहयोग करने और बहन अनुप्रिया पटेल जी को मजबूत करने का आह्वान किया।