– 15 जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन उरई/जालौन। बसपा सरकार के पूर्व मंत्री जगदीश प्रजापति, मुख्य सेक्टर प्रभारी रविकांत मौर्या मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम ने की। बैठक का सफल संचालन रफीउद्दीन पन्नू बसपा कोषाध्यक्ष ने किया। बसपा जिला कार्यालय जेल रोड़ पर आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रविकांत मौर्या एवं जगदीश प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा कि हर वर्ष हम लोग बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन बड़े ही जोशखरोश के साथ मनाना है खासतौर इस लिए भी कि पंचायत चुनाव का माहौल है इस लिए सभी लोगों की जिम्मेदारी बन जाती है कि गांव गांव से कैसे लोगों को लाये जिससे बसपा की ताकत को अन्य राजनैतिक दलों को दिखाई जा सके। समीक्षा बैठक को बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम, मुख सेक्टर प्रभारी झांसी मण्डल राजेश जाटव सहित आदि नेताओं ने भी सम्बोधित करते हुए आगामी 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को एतिहासिक रूप से मनाये जाने की बात कही साथ ही अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम लाये जाने की अपील की है। समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से कीरत सिंह दोहरे, अवधेश निरंजन, बसपा जिलाध्यक्ष संजय गौतम, बृजेश जाटव मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मण्डल, राजेश जाटव मुख्य सेक्टर झांसी मण्डल, प्रवक्ता संजय राय, राकेश पाली मुख्य सेक्टर प्रभारी जनपद जालौन, अतर सिंह पाल सेक्टर प्रभारी जालौन, शयाम सुन्दर दमरास जिला संगठन मंत्री, पूर्व प्रधान एवं पाल महासभा जिलाध्यक्ष रिंकू पाल हरदोई गुर्जर, युवा नेता मुकेश पाल मुसमरिया, वलवीर पाल, गुलाब पाल धामिनी पूर्व प्रधान, राघवेंद्र सिंह टिमरों, महेन्द्र सोमई, जिला सचिव मनोज याज्ञिक इमिलिया, रवीन्द्र सिंह हरौली सहित दर्जनों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।