कालपी/जालौन। शनिवार को कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम के द्वारा कालपी बाजार में दो खाद की दुकानों में छापा मारकर डीएपी के नमूने भरकर परीक्षण के लिये राजकीय प्रयोगशाला भेज दिये गये। छापेमारी की भनक लगते ही नगर के दर्जन भर उर्वरक व्यापारी दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान राष्ट्रीय जलागम कृषि इकाई के भूमि संरक्षण अधिकारी परतोष मिश्रा की टीम ने अभियान के अंतर्गत कालपी बाजार की सत्यम फर्टिलाइजर, गुप्ता खाद भंडार की दुकान में टीम के द्वारा स्टॉक की चैकिंग करके ई-पॉश मशीन से मिलान किया। उर्वरक के प्रतिष्ठानों से डीएपी खाद के नमूने भरे गये। भूमि संरक्षण अधिकारी ने कहा कि किसानों के हितों के लिए समय-समय पर खाद के सैम्पल भरने की कार्यवाही अमल में लाई जाती है। मजे की बात यह रही कि इस दौरान अधिकांश दुकानदार अधिकारियों को चकमा देने में कामयाब रहे, शटर गिराकर रफूचक्कर हो जाने के कारण अधिकांश मुख्य उर्वरक कारोबारी कार्यवाही की रेडार से बचने में कामयाब रहे। वहीं अधिकारियों के जाने के बाद उर्वरक व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान खोलकर कारोबार शुरू कर दिया।