– पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कराया जा रहा है सब रजिस्ट्रार कार्यालय का पुनर्निर्माण
– इमारत तुड़ाई से निकले पुराने ईंटे का इस्तेमाल हो रहा निर्माण में कोंच/जालौन।अंग्रेजों के जमाने की बनी सब रजिस्ट्रार कार्यालय की इमारत के पुर्ननिर्माण कार्य में घोर अनिमितताएं बरतने और बेहद घटिया दर्जे का निर्माण किए जाने की शिकायत हालांकि पहले भी कई मंचों से होती रही है लेकिन शनिवार को सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण करने आए एआईजी निबंधन कृष्णपाल के अलावा जिलाधिकारी से भी अधिवक्ता लालजी सिंह गुर्जर एवं एसडीएम अशोक कुमार से बार संघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ने करते हुए ने कहा है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूरी तरह से दरकिनार करते हुए कार्यदायी संस्था इमारत से निकला पुराना ईंटा प्रयोग में ला रही है, थोड़ा बहुत नया ईंटा लगाया भी जा रहा है तो उसकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है।
तहसील परिसर में आजादी के पहले की बनी सब रजिस्ट्रार कार्यालय की बेहद शानदार इमारत है जो वक्त के थपेड़ों के साथ इसकी छत जीर्णशीर्ण हो गई थी लिहाजा छत के पुर्ननिर्माण की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग को दी गई है। कार्यदायी संस्था छत को गिराकर नई छत डाल रही है लेकिन निर्माण में प्रयुक्त सामग्री काफी घटिया है निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी ने एसडीएम से इस निर्माण को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराया जाए और आगणन बोर्ड कार्यस्थल पर लगवाया जाए तथा एस्टीमेट की कॉपी भी चस्पा कराई जाए। कमोवेश ऐसी ही मांग अधिवक्ता लालजी सिंह गुर्जर ने भी की है ताकि हो रहे कार्य में पारदर्शिता बनी रहे और प्रयुक्त सामग्री का उससे मिलान होता रहे। उन्होंनेे हो रहे निर्माण कार्य की जांच कराए जाने और इसमें व्याप्त भृष्टाचार को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। क्या सब रजिस्ट्रार ज्ञानेंद्र शुक्ला का कहना अजीब नहीं है कि उन्हें निर्माण लागत की कोई जानकारी नहीं है। जबकि वस्तुस्थिति यही है कि सारा काम गोलमोल तरीके सेे कराया जा रहा है।