– पुलिस ने बताई नशेडिय़ों की करतूत, सब्बल छोड़ गए मौके पर कोंच। कस्बे के बाहरी इलाके में स्थित श्री बक्शेश्वर महादेव मंदिर में दीवार में स्थापित गणेश प्रतिमा को बीती रात कतिपय अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल इमरान खान ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इसे नशेडिय़ों की करतूत बताया है। सप्ताह भीतर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की यह दूसरी वारदात हुई है, इससे पहले महाकालेश्वर मंदिर में नंदीश्वर को किया गया था क्षतिग्रस्त।
कस्बे के दक्षिण में आबादी से हट कर स्थित प्राचीन श्री बक्शेश्वर महादेव मंदिर के गर्भग्रह में विराजमान शिव परिवार के सदस्य लंबोदर गणेश की छोटी सी प्रतिमा दीवार के सहारे विराजमान है जिसे शुक्रवार की रात कतिपय अराजक तत्वों ने सब्बल मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब मंदिर के पुजारी और नित्य दर्शनार्थियों ने यह देखा तो श्रद्घालुओं में आक्रोश फैल गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे कोतवाल इमरान खान और सुरही चौकी इंचार्ज मदनपाल ने मौके का जायजा लिया। जिस सब्बल से प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई थी वह भी वहीं पड़ा था। मंदिर के ट्रस्टी मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट को भी इसकी खबर लगी तो वेे भी पहुंच गए थे। आरएसएस के नगर कार्यवाह पवन झा, विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, मंत्री अवधेश पटेल, संतोष पहारिया आदि ने वृद्ध पुजारी गुटईं यादव की ओर सेे कोतवाली में तहरीर देकर यह दुष्कृत्य करने बालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल इमरान खान ने इसे नशेडिय़ों की करतूत बताते हुए मंदिर प्रबंधन को भरोसा दिया है कि शीघ्र ही इस काम को अंजाम देनेे बालों का पता लगा कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।