मजदूरों ने खेत मालिक पर मजदूरी न देने और लाठी डंडों से मारपीट करने का लगाया आरोप

कोंच (पीडी रिछारिया) हरी मटर की फलियां तोड़ने वाले करीब दो दर्जन मजदूरों ने खेत मालिक पर मजदूरी न देने और लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप खेत मालिक पर लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
ललितपुर जिले के थाना वार क्षेत्र के ग्राम जरावली निवासी करीब दो दर्जन मजदूरों ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 26 जनवरी को ग्राम रतनपुरा हाल निवासी कोंच एक किसान अपने डेढ़ सौ बीघा खेत में बोई गई हरी मटर की फलियां तोड़ने के लिए उन मजदूरों को अपने गांव ले गए जहां उन सभी मजदूरों ने मिलकर फलियां तोड़ने का काम किया। तुड़ाई का काम पूरा हो जाने के बाद जब उन लोगों ने तय एक हजार रुपए प्रति बीघा के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किए जाने को कहा तो खेत मालिक ने अपने आठ दस साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से उन्हें बुरी तरह मारा पीटा और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मजदूरों ने उक्त मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इधर, मामला पुलिस में पहुंचने पर खेत मालिक को जब कोतवाली बुलवाया गया तो उसने बताया कि इन मजदूरों का ठेकेदार उससे आधी से ज्यादा मजदूरी की रकम ले जा चुका है और नदारत है। उसने ठेकेदार को बुलवाने और जो भी बाकी भुगतान शेष है, देने की बात कही है।