उरई/जालौन।आज दिनांक 25.12.2020 को इनरव्हील क्लब ऑफ उरई कल्याणी की ओर से क्रिसमस के उपलक्ष्य में होटल माही पैलेस पर गरीब बच्चों को चॉकलेट्स बिस्कुट केक एवं कपड़े और कोरोना महामारी के दृष्टिगत बच्चों और महिलाओं को मास्क भी वितरित किए गए।
प्रेसिडेंट अरुण सक्सेना ने सभी को क्रिसमस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि क्रिसमस पर्व हम सबको मिल जुलकर साथ रहने की सीख देता है उन्होंने कहा कि आज हर किसी को किसी से कुछ लेने में ही सुख मिलता है जबकि सच्चाई यह है कि सच्चा सुख उसे मिलता है जो किसी को कुछ देता है ना की किसी से कुछ लेने वाले को इस अवसर पर क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट नीलम श्रीवास्तव, क्लब की सम्मानित सदस्य श्रीमती आराधना गुर्जर, प्रेसीडेंट अरुणा सक्सेना, आईएसओ अपराजिता, एडिटर वंदना श्रीवास्तव, कोविड टास्क फोर्स कॉर्डिनेटर सुधा पाल सहित क्लब की सदस्य शालिनी निगम, अनुराधा चौहान, ज्योति सोनी, सरोज वर्मा, सरोज अग्रवाल, आरती पाल, अलका कथिल, किरण गुप्ता, प्रीत्ति, पूनम चतुर्वेदी आदि उपस्थित रही। अंत मे चार्टर प्रेसिडेंट नीलम श्रीवास्तव ने माही पैलेस के डायरेक्टर एडवोकेट महेंद्र निगम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।