– प्रार्थना सभा और केक काटकर वितरण किया प्रसाद उरई/जालौन। शुक्रवार को शहर के जिला परिषद स्थित बीसीएच मिशन में ईशा-मशीह का जन्मदिन कोबिड-29 को देखते हुए इस वर्ष रंगारंग कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया मात्र केवल प्रार्थना सभा की गयी इसके उपरांत केक काटकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया और गले मिलकर एक-दूसरे को प्रभु-ईशू के जन्मदिन पर बधाइयां दी गया। इस मौके पर वीसीएच मिशन की प्रबंधिका किरन मशीह ने बताया कि इस वर्ष ईशा-मशीह का जन्मदिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया और जिसमें केवल प्रार्थना कर कोविड-19 बीमारी से भारत की जनता को निजात दिलाने और इससे हमेशा-हमेशा के लिए मुक्ति मिलने की ईशा-मशीह से प्रार्थना की गयी। वीसीएच मिशन की प्रबंधिका किरन मशीह ने बताया कि हर साल क्रिसमस डे पर आयोजन करवाया जाता है। इस कोरोना काल में शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही प्रभु-ईशी मसीह का जन्मदिन मनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशू मसीह के जन्मदिन को मनाने का उद्देश्य संसार में अमन चैन, शांति और सदभावना स्थापित करना है। इस मौके पर प्रमुख रूप से मेबिल मशीह, बेनुल मशीह वरिष्ठ अधिवक्ता मैराज सिददीकी भी खासतौर से मौजूद रहे।