उरई/जालौन।आज आम आदमी पार्टी जिला जालौन द्वारा जिला मुख्यालय उरई के कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों के हित में आज आम आदमी पार्टी जिला जालौन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से जिला अध्यक्ष दीनदयाल काका के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन दिया। जिसमें अवगत कराया गया कि देश के अन्नदाता ओं को अपने जायज मांगों को मनवाने के लिए और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के विरोध में बनाए गए तीन बिलों का वापस लेने के लिए आज विश्व में दिन आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन दिल्ली में बैठी भाजपा की केंद्र सरकार किसानों को गुमराह करने पर तुली है। और जिसका नतीजा यह है कि आज पूरे देश का किसान आंदोलित है आम आदमी पार्टी किसानों के इस आंदोलन का समर्थन करते हुए आखरी दम तक उनके साथ खड़ी रहेगी और इस ज्ञापन के माध्यम से यह अनुरोध करती है कि आप सरकार को निर्देशित करें कि किसानों के विरोध में लगाए गए इन काले कानूनों को समाप्त किया जाए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीनदयाल काका के अलावा आदित्य चतुर्वेदी, राजेंद्र सोनी, विजय कुमार निगम, रामानंद श्रीवास, दल सिंह वर्मा, आयुष कुमार, शशि लखन राजपूत, विवेक सागर, राम लखन पाल, बृजेश कुमार, महेंद्र प्रजापति, प्रखर बाजपेई, डॉ श्रद्धा चौरसिया, काशीराम चौधरी, शमशाद अहमद, वीरभान सिंह, सुषमा, कुसमा एवं श्रीमती पूजा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।