– आखिर क्यों पुलिस सब कुछ जानकर भी रहती है अनजान आटा/जालौन। कालपी तहसील क्षेत्र में के ग्राम भदरेखी में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जोरों पर चल रहा है। सब कुछ पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है लेकिन प्रशासनिक अमला शांत बैठा हुआ है। भदरेखी में जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर खनन माफिया शासन के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंदी पर हैं। शासन ने पूरे प्रदेश में अवैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाई हुई है। खनन के लिए शासन से आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रशासनिक अमले को दिए गए हैं। इसके बाद भी कालपी तहसील के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम भदरेखी में पुलिस व तहसील प्रशासन की अनदेखी व मिलीभगत के चलते मिट्टी खनन का कार्य बेरोकटोक चल रहा है। खनन माफिया खुलेआम जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लाद कर क्रय विक्रय कर रहे हैं। आटा थाने के बगल से मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली निकलते हैं लेकिन आटा पुलिस की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। क्षेत्र के कई लोगों ने इस कारनामे की शिकायत पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन से भी की है लेकिन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। अवैध रूप से खनन के बाद लदी मिट्टी लेकर रोड पर चलने वाले ट्रैक्टरों की रफ्तार इतनी तेज होती है कि अक्सर हादसे भी होते हैं। इसके बाद भी इन अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।