उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

ग्राम सिकरी बुजुर्ग में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

कोंच/जालौननदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी बुजुर्ग में एक घर के दरबाजे पर रखी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कतिपय अराजक तत्वों ने सोमवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे अंबेेडकर के अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने जब देखा कि बाबा साहब की प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है तो इसकी सूचना भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को दे दी जिससे मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष जयहिंद सिंह मौके अपनी टीम के साथ पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। एसएचओ बिना देरी किए गांव पहुंच गए और लोगों सेे बातचीत की। एसडीएम अशोक कुमार, सीओ राहुल पांडे, एसएचओ एट विनय दिवाकर भी मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी के मुताबिक नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी बुजुर्ग में पिछले चौदह वर्षों से डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चंद्रशेखर पुत्र नारायणदास के चबूतरे पर रखी हुई है। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात कतिपय अराजक तत्वों ने डॉ. अंबेडकर का हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को गांव में शादी थी, हो सकता हैै किसी सिरफिरे ने अवांक्षनीय कृत्य करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया हो। क्षतिग्रस्त प्रतिमा को पुलिस ने अपनी देख-रेख मेें ठीक करा दिया गया है। कानून व्यवस्था की कोई दिक्कत फिलहाल वहां नहीं है। ग्रामीणों की ओर सेे किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालांकि पूर्व में हुई गोलीकांड की एक घटना को लेकर पुलिस गांव में पहले ही कैंप कर रही है और रात की घटना के बाद पुलिस और भी सतर्क हो गई है। एसडीएम अशोक कुमार का कहना है कि गांव में किसी तरह का तनाव नहीं है, स्थिति बिल्कुल शांत है। एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस इस बारे मेें पता लगा रही है कि यह हरकत किसने की है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button