उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

हल्की बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे खिले

जालौन (बृजेश उदैनिया) मौसम के अचानक बदलाव होने तथा बूंदाबादी होने से किसानों के चेहरे खिले, तो वहीं हल्की बारिस से सर्दी भी बढ़ी। सोमवार को अचानक मौसम में हुए बदलाव से किसानों के चेहरों में खुशी दौड़ गई।

बताते चलें कि अब तक जनवरी माह में अत्यधिक सर्दी पड़ने से किसानों की फसलों में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन सोमवार को हल्की सी बारिश होने से अब फसलों में अच्छी पैदावारी होने का अनुमान है। किसान विजय शर्मा छिरिया, देवी शरण पर्वतपुरा, बब्बू निरंजन पर्वतपुरा, रामकुमार, प्रदीप कुमार सुढार आदि बताते हैं कि अब बादल खुलने से किसानों की फसलें दिन दुगनी प्रगति करेंगी तथा पैदावार भी अच्छी होगी। पानी न बरसने से तथा अत्यधिक सर्दी पड़ने से फसलों में पाला पड़ने की संभावनाएं थी तथा कुछ जगह पर हल्का सा पाले का असर फसलो मे भी हो गया है। अब पानी बरसने से पाले जैसी समस्या से फसलों को निजात मिल गयी तथा मटर के रेटो में भी उछाल आएगा और मटर के फलियो की भी पैदावारी अच्छी हो जाएगी। लेकिन अब सूर्य देवता द्वारा अपनी रोशनी देने पर किसान और भी खुश होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button